भारत में कोरोना संक्रमितों की संख़्या 3,082 हुई, अब तक 86 लोगों की मौत जबकि 229 मरीज़ हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख़्या बढ़कर 3,082 हो गई है. वहीं, 86 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 229 मरीज़ ऐसे भी हैं, जिनका इलाज किया जा चुका है. 


 


भारत में हालात- 


-शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 516 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि शनिवार को अब तक 23 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की ख़बर मिल चुकी है. 


-मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉज़िटिव 3 मरीज़ों का निधन हो गया. राज्य में मौत का आंकड़ा 11 हो गया है. वहीं, कोरोना संक्रमित लोगों की संख़्या 158 हो गई है. 


 


 


असम के उत्तर लखीमपुर जिले में एक और कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आया है. इसके तार भी मरकज़ निज़ामुद्दीन से जुड़े हैं. अब यहां कुल मरीज़ों की संख्या 25 हो गई है.   


-महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है.